विशाल मौर्या के निर्देशन में हैंड वॉश सैनिटाइजर का निशुल्क वितरण
बता दें कि जहां एक तरफ आज समाज में किसी भी कार्य को करने के लिए सरकार का मुँह देखने की प्रवृति सी हो गयी है.. वही ठीक इसके उलट जनपद जौनपुर के मल्लूपुर के कुछ नवयुवको द्वारा अपने बल पर ग्राम वासियो की मदद करने का बीड़ा उठा लिया गया है…. डॉ रवि शंकर मौर्या व विशाल मौर्या के निर्देशन में इन युवकों ने घर घर जाकर निशुल्क हैंड वास का वितरण किया व वह ग्राम वासियों को अपने आप को स्वस्थ रखने के उपाय भी बताएं बता दें कि इन युवकों द्वारा अतीत में भी कई सराहनीय कार्य ग्राम वासियों के लिए किए गए हैं.. बता दें कि इन नवयुवको कार्यों से ग्राम वासियों में एक खुशी का माहौल है और सब ने इन युवकों का धन्यवाद दिया. युवकों में प्रमुख
विशाल मौर्य ,रविशंकर मौर्या, विनय मौर्य, नरेंद्र मौर्य, पंकज गुप्ता ,अमित मौर्य, जन्मेजय मौर्य,अनिल मौर्य, प्रमोद मौर्य ,धीरज गुप्ता, ओम प्रकाश पाल ,सोनू पाल ,अखिलेश मौर्य आदि हैं……