निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन
श्री पूज्य पारब्रह्म ट्रस्ट अजमेर द्वारा मन्ना हवेली में सेवा शिविर का शुभारंभ विश्वविख्यात संत स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज की पावन प्रेरणा से भारतीय सेवा समाज डालमिया सेवा ट्रस्ट श्री पूज्य पारब्रह्म ट्रस्ट अजमेर एवं सीनियर सिटीजन समूह 18 के संयुक्त तत्वावधान में आज धोला भाटा स्थित मन्ना हवेली में विशाल आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया संस्थान प्रभारी कैलाशसिंह रत्नु ने बताया कि श्री पूज्य पारब्रह्म ट्रस्ट द्वारा अजमेर में प्रतिमाह 5 शिविर आयोजित किए जा रहे हैं आज के शिविर का शुभारंभ ट्रस्टी विनोद विधानी ने श्री पूज्य पार ब्रह्मदेव एवं पूज्य स्वामी जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया
इस अवसर पर सीनियर सिटीजन समूह के श्री केके गौड़ बीके चौहान ने शिविर में आए सभी रोगियों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेकर फीडबैक लिया प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर राजेश बरसाना ना रोगियों की जांच कर 1 माह की दवा श्री पूज्य पारब्रह्म ट्रस्ट द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाई गई इस अवसर पर सोहनलाल, कालीचरण राठौड़, गणेश पंचारिया, प्रदुमनसिंह शेखावत एवं बहन रेणु ने उपस्थित रहकर सेवाएं प्रदान की
शिविर में 100 से अधिक लोगों को निशुल्क दवा वितरित की गई