महोबा-सिंचाई विभाग का नकली अधिकारी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

0

महोबा में सिंचाई विभाग का नकली अधिकारी बनकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले मास्टरमाइंड व्यक्ति को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है इसके पास से 21 लाख रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं पुलिस अधीक्षक अर्पणा गुप्ता ने आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देकर टीम का हौसला बढ़ाया है आपको बता दे कि मास्टरमाइंड ठग रावेंद्र सिंह पुत्र राजेश सिंह यादव थाना राधा नगर जिला फतेहपुर का रहने वाला है कुछ समय पूर्व महोबा शहर के सुभाष नगर इलाके में किराए पर मकान लेकर रह रहा था वही अपने पड़ोस में रहने वाले कोमल सिंह से उसने मेल जोल बढ़ा लिया था और अपने आप को सिंचाई विभाग का बड़ा अधिकारी बताया करता था कोमल सिंह के परिवार से परिवारिक संबंध हो जाने से उसने कोमल सिंह से कहा कि कुछ रुपयों की व्यवस्था कर लो तो हम तुम्हारी सिंचाई विभाग में लिपिक की नौकरी लगवा देंगे कोमल सिंह बताते हैं कि जब उन्होंने तीन सदस्यों की नौकरी की चर्चा की तो उसने बताया की शक्ति मंत्रालय और सिंचाई विभाग में मेरी बहुत पहुंचे है और मैं शीघ्र ही नौकरी लगवा दूंगा जिसमें 21 लाख रुपए खर्च आएगा मैंने अपने परिजन महेश स्नेह लता और शिवम की नौकरी के लिए उसे 21 लाख रुपए दिए तब उसने 30 मार्च तक जॉइनिंग लेटर आने का वायदा किया लेकिन जिस दिन से रुपए दिए उस दिन से ही फरार हो गया जिसकी शिकायत मैंने पुलिस अधीक्षक महोबा की जनसुनवाई मैं पहुंचकर की दर्ज कराई जिस पर न्याय प्रिय पुलिस अधीक्षक ने तुरंत शिकायत का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया और पुलिस अधीक्षक अर्पण गुप्ता ने ठगी के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दी बता दें कि बीते दिवस पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब आरोपी शहर छोड़ कर भागने की फिराक में था तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने प्राइवेट बस स्टैंड के पास से ठगी के आरोपी को धर दबोचा जिसके पास से नगद 21 लाख रुपया भी बरामद कर लिया गया है आरोपी पर धारा 420/ 467/ 468 /471 भा०द०वि० थाना कोतवाली महोबा में दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ॥

रिपोर्ट-प्रदीप पंसारी
ब्यूरो हेड – महोबा

https://youtu.be/BnaGRU_Xub4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *