61 किलो अवैध गांजे सहित चार गाँजा तस्कर गिरफ्तार

महोबा जनपद के श्रीनगर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता.! भारी मात्रा में अवैध गाँजे सहित चार गाँजा तस्करों को किया गिरफ्तार उनके पास से एक बेलोरो गाड़ी सहित चार मोबाइल व नगदी भी बरामद की है । बता दे कि
पकड़े गए अवैध गांजे की कीमत पुलिस के अनुसार 8 लाख रुपए बताई जा रही है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए महोबा पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया कि स्वाॅट सर्विलेंस टीम एवं श्रीनगर थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान श्रीनगर थाना क्षेत्र में एक बोलेरो जीप से 61 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है जिसमें गांजा तस्कर गिरोह के चार शातिर तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस अधीक्षक ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए तस्कर उड़ीसा राज्य से गांजा की सप्लाई लेकर कर महोबा जनपद में अवैध गांजे की सप्लाई का कार्य कर रहे थे ।वह बताती है कि गांजा तस्कर राज्य के अनुसार अपने वाहन में फर्जी नंबर प्लेटों को भी अंकित कर पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहे थे । आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बेलोरो गाड़ी को रोका तो गाड़ी के अन्दर बैठे चारो सवारो ने भागने की कोशिश की परन्तु पुलिस ने पकड़कर गाड़ी की तलाशी ली और पुलिस के हाथ गांजा व तस्कर लग गए बताते है कि पड़ोसी प्रदेश के रास्ते गांजा तस्कर गिरोह जनपद सहित अन्य शहरों में गांजा सप्लाई का काम सक्रिय हो जनपद में नशे का व्यापार फैला रहे थे जिस आज पुलिस ने चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल की है और पुलिस द्वारा गिरफ्तार चारों गांजा तस्कर गिरोह के सदस्यों पर कार्रवाई कर जेल भेजने का काम किया जा रहा है