#patna #शवदाह गृह, पेयजल आपूर्ति योजनाओं का रिमोट से किया शिलान्यास

0

मुख्यमंत्री ने बिहार के विभिन्न जिलों में स्टॉर्म वाटर, शवदाह गृह, पेयजल आपूर्ति योजनाओं का रिमोट से किया शिलान्यास

■ 2,355.96 करोड़ रूपये लागत की कुल 55 योजनाओं का मुख्यमंत्री ने रिमोट से किया शिलान्यास

एंकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना स्मार्ट सिटी बिल्डिंग के इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से कुल 2,355.96 करोड़ रूपये लागत की कुल 55 योजनाओं का रिमोट से शिलान्यास किया।

उन्होंने बिहार के विभिन्न जिलों में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज, शवदाह गृह सह मोक्षधाम एवं पेयजल आपूर्ति योजनाओं का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने 586.44 करोड़ रुपये की लागत से राज्य के विभिन्न शहरों में स्टॉर्म वाटर
ड्रेनेज एवं पेय जलापूर्ति की कुल 6 योजनाओं का शिलान्यास किया।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पटना शहर में 1,283 करोड़ रुपये की लागत से स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज की कुल 10 योजनाओं का भी शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने सात निश्चय-2 के तहत 228.72 करोड़ रुपये की लागत से राज्य के 38 जिले के 38 नगर निकायों में शवदाह गृह सह मोक्षधाम की कुल 38 योजनाओं का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस सिद्धार्थ नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुणीश चावला, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष पराशर, बुडको के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थें।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मधेपुरा, भोजपुर, दरभंगा एवं समस्तीपुर के जिलाधिकारी, नगर आयुक्त एवं महापौर जुड़े हुए थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *