अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 508 स्टेशनों के पुनर्विकास योजना के शिलान्यास

0

आज स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 508 स्टेशनों के पुनर्विकास योजना के शिलान्यास का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत को नई पहचान देने वाले 508 अमृत भारत स्टेशनों का शिलान्यास किया जिसमें विदिशा रेलवे स्टेशन भी शामिल है ।
इस योजना के पूरा होने से यात्रियों को सुविधाओं का नया आयाम मिलेगा यात्रियों को स्टेशनों पर प्रवेश और निकासी की अलग-अलग व्यवस्था होगी विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ स्वच्छ खानपान, फ्री वाईफाई एवं दिव्यांगजन को अनुकूल सुविधाए उपलब्ध हो सकेगी।
इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ विदिशा सांसद श्री रमाकांत भार्गव शमशाबाद विधायक श्रीमति राजश्री रूद्रप्रताप सिंह लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाक्टर प्रभुराम चौधरी कुरवाई विधायक श्री हरीसिंह सप्रे जनपद अध्यक्ष श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति राकेश शर्मा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टंडन एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आरंभ में साकेत एमजीएम स्कूल की छात्राओं द्वारा गायन एवं नृत्य का प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा कन्याओं का पूजन कर उपहार भेंट किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *