गुमशुदा बैग को 1 घण्टे मे ढुंढ कर पुनः प्रार्थी को किया सुपुर्द

0

रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी

बैग मे कुल 7 तौला सोने के जेवरात, 11000/- नगदी व एक
मोबाईल फोन
आज रविवार थाना पर करणवीरसिंह पुत्र
सुरेन्द्रसिंह 109/4 शिक्षक कॉलोनी चौपासनि हाउसिंग बोर्ड जोधपुर ने उपस्थित थाना
होकर बताया की कलेक्ट्रेट गेट के पास बैग टेक्सी से निचे उतरते समय वही छुट
गया था जिसमे कुल 7 तौला सोने के जेवरात 11000/- व एक मोबाईल फोन है
जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल मे
कैमरो का निरीक्षण किया गया तब उक्त को छोटे बच्चो द्वारा लेकर दीवार
कूदकर कचहरी परिसर में आय गये तथा बच्चो खेलने लग गये जिस पर पुलिस
टीम द्वारा मौके पर जाकर उक्त बच्चो से सामान प्राप्त किया तथा थाना हाजा पर
परिवादी को पुनः सुपुर्द किया।
कार्यवाही टीम:-
भूपेन्द्रसिंह अभय कमाण्ड कन्ट्रोल (मुख्य भूमिका)फिरोज खां अभय कमाण्ड कन्ट्रोल हंसराज विक्रमसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *