सफलतापूर्वक भरे जा रहे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फॉर्म

योजना के फॉर्म भरने महिलाओं में दिखा उत्साह सभी जगह फार्म भरने के लिए लगी महिलाओं की भीड़ पात्र महिलाओं को मिलेंगे हर माह 1 हजार रुपये——–
छतरपुर जिले के कलेक्टर श्री संदीप जीआर के निर्देशन में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के छतरपुर जिले में फॉर्म सफलतापूर्वक भरे जा रहे हैं। फार्म भरने में महिलाओं में काफी उत्साह दिख रहा है। जिले में शिविर के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरे जा रहे है। योजना के नियमानुसार सभी पात्र महिलाओं को 1 हजार रुपए प्रति माह मिलेंगे। जिन महिलाओं ने अभी तक समग्र ई-केवायसी एवं स्वयं के बैंक खाता की डीबीटी नही कराई है यह सभी कार्य कराने के बाद ही असुविधा से बचने के लिए आवेदन फॉर्म भरने शिविर पर पहुंचे। आवेदन फॉर्म निःशुल्क दिए जा रहे है और निःशुल्क ही भरे जा रहे है। यदि किसी महिला से फार्म के बदले कोई सुल्क मगाया जा रहा है तो उसकी शिकायत निकटतम मुख्यालय में जरूर दर्ज करें
सागर संभाग हेड
चक्रेश मिश्रा