पन्ना पूर्व विधायक मुकेश नायक ने मोहन्दा ब्लाक अंतर्गत आधा दर्जन गांवों का दौरा

पवई विधानसभा के पूर्व विधायक पंडित मुकेश नायक चार दिवसीय विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं, शनिवार को उनके द्वारा पवई विधानसभा मोहन्दा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले सिमरिया, घुटारिया,हरदुआ व्यारमा,आमघाट, कोल करहिया देवरी, निवारी,विरासन,मोहनपुरा सहित लगभग आधा दर्जन गांवों का दौरा किया तथा चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना साथ ही शोकाकुल परिवारों के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की एवं परिवारों को ढांढस बंधाया, इसके साथ लोगों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता भी दिलाई | इस दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव वीरेंद्र द्विवेदी,भुवन विक्रम सिंह (केशू राजा) सहित कार्यकर्त्ता मौजूद रहे|