पूर्व सांसद अफजाल अंसारी जेल से हुए रिहा
पूर्व सांसद अफजाल अंसारी जेल से हुए रिहा।
रिहाई के मद्देनजर जेल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था।
29 अप्रैल को गैंगस्टर केस में 4 वर्ष की सजा के बाद गए थे जेल।
24 जुलाई को हाईकोर्ट से अफजाल को मिली है जमानत।
जमानत मिलने के बाद आज अफजाल अंसारी हुए रिहा।
रिहाई के बाद मीडिया से बगैर कुछ बोले चले गए अफजाल।
एंकर-खबर गाजीपुर से है।जहां पूर्व सांसद अफजाल अंसारी आज देर शाम जिला जेल से रिहा हुए।अफजाल अंसारी की रिहाई के मद्देनजर जेल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।पूर्व सांसद अफजाल अंसारी को 29 अप्रैल को गाजीपुर एमपी/एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर केस में 4 वर्ष की सजा दी थी।सजा के बाद से अफजाल अंसारी गाजीपुर जिला जेल में बंद थे।कोर्ट से सजा के बाद इनकी लोकसभा सदस्यता भी रद्द कर दी गयी है। 24 जुलाई को हाईकोर्ट से अफजाल को जमानत मिली।हाईकोर्ट से कमेंट मिलने के बाद एक एक लाख रुपये के दो जमानतदारों के बेल बांड भरने और वेरिफिकेशन एवं अन्य कानूनी औपचारिकताओं के बाद आज देर शाम अफजाल अंसारी को जेल से रिहा किया गया।रिहाई के बाद मीडिया से बगैर कुछ बोले अफजाल अंसारी चले गए।मीडिया के सवाल पर उन्होंने अपनी तबियत ठीक बताते हुए बाद में बात करने की बात कही।