पूर्व विधायक राकेश गिरी का कांग्रेस नेता पर किया पलटवार

पूर्व विधायक राकेश गिरी का कांग्रेस नेता पर किया पलटवार
कांग्रेस नेता के भ्रष्टाचार के आरोपों पर भाजपा के पूर्व विधायक राकेश गिरी ने पलटवार किया है। उन्होंने शनिवार दोपहर को प्रेस कान्फ्रेंस कर कांग्रेस नेता आलोक चतुर्वेदी पर वर्तमान नगर पालिका की कमियों को छिपाने के आरोप लगाए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से शहर का विकास थम गया है। शहर में साफ-सफाई और पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है। भाजपा के कार्यकाल में लोगों की सुविधा के लिए ज्यादा वाहन लगे थे। इसलिए डीजल की खपत ज्यादा थी। वर्तमान में कांग्रेस के नपा अध्यक्ष ने वाहन बंद कर दिए हैं। वे डीजल बचाने की बात कहकर वाहवाही लूट रहे हैं। जबकि जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल की कमियों को छिपाने के लिए कांग्रेस नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता को गुमराह करने का काम किया है।
व्यक्तिगत छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं कांग्रेस के नेता
पूर्व विधायक राकेश गिरी ने कहा कि कांग्रेस नेताआलोक चतुर्वेदी मेरी छवि खराब करने के लिए बार-बार इस तरह की प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं। पीडब्ल्यूडी में 500 करोड रुपए का फर्जी भुगतान हुआ है। इस मामले में विधानसभा भी लगाई गई हैं, लेकिन कांग्रेस नेता इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोलते पीडब्ल्यूडी में भ्रष्टाचार करने वाले ठेकेदार मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं।
कविन्द पटैरिया पत्रकार
जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म प्र की रिपोर्ट