#mp #कांग्रेस और कमलनाथ का संदेश लेकर परिवर्तन यात्रा पर निकले है पूर्व विधायक

कांग्रेस पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के वचनों का संदेश लेकर गंजबासौदा ग्यारसपुर बिधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक निशंक कुमार जैन परिवर्तन यात्रा पर निकले हुए है । यात्रा ग्यारसपुर हैदरगढ व्लाक के विभिन्न गांवों में पिछले आठ दिनों से चल रही है । कांग्रेस नेता निशंक जैन पिछली कमलनाथ सरकार के वादों को पूरा करने की दुहाई दे रही है तो सरकार वनने पर दिये गये वचनों को निभाने का दावा कर रहे है।
परिवर्तन यात्रा की मुख्य धुरी पूर्व बिधायक निशंक जैन ने अपनी गाडी पर लगे लाउडस्पीकर से संबोधित करते हुए अपने विधायक कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि मैंने क्षेत्र में निरन्तर सक्रियता वनाये रखी और लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को करीब से जाना भी और हर संभव निराकरण भी किया। मैंने ना तो कभी क्षेत्र से मुहूं मोडा ना क्षेत्र की जनता जनार्दन से। मेरे चुनाव हारने के बाद भी पांच सालों तक सड़कों पर जनहित के लिए संघर्ष किया है। निशंक जैन ने कहा कि कांग्रेस सरकार वनने पर किसानों के कर्जामाफ हुए थे। पेंशनो की राशि दौगुनी से ज्यादा की गई थी। कन्यादान की राशि इक्यावन हजार रुपये की गई थी। गौशाला खोल कर गाय को सही मायने में माता का दर्जा देकर उनके दाना पानी की समुचित व्यवस्था की गई थी । सौ रुपये में सौ युनिट विजली दी गई थी। श्री जैन ने कहा कि जैसा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस सरकार वनने का माहौल निर्मित हो रहा है तव हमारी पार्टी और नेताओं ने वचन दिया है कि नारी सम्मान योजना में 1500 रुपये प्रतिमाह एवं 500 रुपये में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर देगें सौ युनिट विजली मुफ्त में देंगे। किसानों को पांच हार्स पावर तक विजली मुफ्त, खेत में बारह घंटे तक विजली प्रदान की जायेगी। किसानों के कर्जामाफ किये जायेंगे