प्रेम प्रसंग के वजह से हुई पूर्व प्रधान पुत्र की हत्या | प्रेमिका के घर में बोरे में मिली लाश |

गिरिजानन्द शर्मा
ब्यूरो प्रमुख-महाराजगंज
मोब-9415243456

महराजगंज/ श्यामदेउरवा | महाराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के गाँव चौपरिया में आज दोपहर पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या का मामला सामने में आया है तथा प्रेमिका के घर में बोरे से युवक की लाश को पुलिस ने बरामद किया है । इस प्रकार के खौफनाक हत्या से जहाँ इलाके में हड़कंप मच गया है वही क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है । घटनास्थल पर पहुच पुलिस के आला अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं तथा प्रेमिका के परिजनों को थाने लाकर पूछताछ कर रहे है ।
बताते चलें कि चौपारिया गांव में पूर्व प्रधान के बेटे सुनील शर्मा (35) की हत्या के बाद गांव में सनसनी फ़ैल गई । बताया जा रहा है की मृतक सुनील रविवार की देर रात प्रेमिका के घर के आस पास देखा गया था । घर से निकला मृतक जब देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों सुबह इसकी सूचना पुलिस को दी । जिसके बाद पुलिस मृतक सुनील की तलाश में गांव में पूछताछ की ।पूछ-ताछ के दौरान पता चला कि रविवार की देर शाम मृतक सुनील प्रेमिका के घर के आस पास देखा गया था परन्तु उसके बाद उसको किसी ने नहीं देखा । जिसपर पुलिस ने जब प्रेमिका के परिजनों से कड़ाई से पूछताछ की तो घर में रखे गए भूसे में बोरे में बंधी हुई सुनील की लाश को बरामद किया । इस मामले में पुलिस अब मृतक सुनील के पिता राजेंद्र शर्मा की तहरीर पर प्रेमिका के के घरवालों के चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल कर रही है।
मौके पर पहुंचे एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया की चौपरिया गांव में एक व्यक्ति की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई है । शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । मामले की गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के अग्रिम कार्यवाही कि जाएगी |