बड़वानी भाजपा के पृर्व पार्षद की महिलाओं ने चप्पलों से की धुनाई

भाजपा के पृर्व पार्षद की महिलाओं ने चप्पलों से की धुनाई
यह वीडियो वायरल वीडियो है जिसमे महिलाओं के द्वारा नगरपरिषद अंजड के वार्ड क्रमांक 8 के पृर्व पार्षद महेश मालवीया को चप्पलों से मारा है,जब महेश मालवीया से फोन पर चर्चा की गई तो मालवीया ने मार वाले वीडियो को सही बताते हुए मार का कारण गलतफेमि बताया है साथ ही पुलिस में शिकायत करने की बात पर भी इंकार करते हुए कहा है कि अभी कोई शिकायत दर्ज नही की गई नजे आगे कोई विचार है