बुंदेली मेले में पधारे मध्यप्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

हटा बुंदेली मेला में पहुंचे पूर्व मंत्री वर्मा
अरविंद पाठक
दमोह- हटा नगर पालिका द्वारा आयोजित बुंदेली मेले में पधारे मध्यप्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, कल्पना वर्मा रेगॉव विधायक सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओ ने की मेले में शिरकत, बुंदेली व्यजन के स्वाद को चखा और सराहा इसके पश्चात बुंदेली ध्वज फेरॉकर किया कार्यक्रम का आगाज।
