होम लोन नही चुकाने पर फाइनेंस कम्पनी ने बीमार बुजुर्ग सहित घर के सदस्यों को निकाला घर से बाहर

चिराग उपाध्याय की रिपोर्ट
मंदसौर जिले के नाहरगढ क्षेत्र का मामला, होम लोन नही चुकाने पर फाइनेंस कम्पनी ने बीमार बुजुर्ग सहित घर के सदस्यों को निकाला घर से बाहर, घर पर लगाया ताला, मामले में कोर्ट से आदेश के बाद फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने पुलिस बल के साथ घर को कब्जे में लिया। आजकल लोग बिना सोचे समझे अनेको प्रकार के लोन ले लेते है, बाद में कर्ज नही चुकता करने पर इस प्रकार की कार्यवाही तक की जा रही हे। यह परिवार अब बेघर हो चुका हे। बच्चे बुजुर्ग ओर घर में अन्य लोगो का क्या होगा सोच सकते हैं।