राजकीय अंध विद्यालय मैं बच्चों को भोजन करवाया और फल वितरण किए

राज्य पशुधन बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी के अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी ने सोमवार को अपने 68 वे जन्मदिन पर अंगनवा स्थित राजकीय अंध विद्यालय मैं बच्चों को भोजन करवाया और फल वितरण किए इस दौरान उत्तर नगर निगम महापौर कुंती देवड़ा सहित अनेक स्थानीय नेता गणमान्य लोग उपस्थित थे जगदीश देवड़ा देवड़ा ने विद्यालय में कांग्रेस कबताया की राज राजकीय अंध विद्यालय मैं कांग्रेश के नेता राजेंद्र सोलंकी ने बच्चों को खुद अपने हाथ से भोजन परोसा और उनकी कुशल सेमी पूछते हुए व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली इस दौरान महापौर कुंती देवड़ा लेखराज गहलोत मुकेश गहलोत रामदयाल गहलोत कुलदीप गहलोत नरसिंह अवतार भागीरथ परिहार चंदन सिंह गहलोत प्रकाश रामेश्वर दाधीच प्रशांत कछुआ प्रेमदास सहित अन्य लोग उपस्थित थे
रिपोर्टर रवि परिहार जोधपुर से
