पन्ना खरीदी केंद्र कोनी का फूड स्पेक्टर एवं जिला प्रशासक ने किया निरीक्षण

0

खरीदी केंद्र कोनी का फूड स्पेक्टर एवं जिला प्रशासक ने किया निरीक्षण किसानों से ली जानकारी ,बनाया पंचनामा,
मुख्यमंत्री से की गई शिकायत निकली झूठी ।

एंकर बीते दिवस जनपद पवई के कुआ ताल बनोली मे सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान शामिल हुए थे,
जब कार्यक्रम उपरांत बाहर जा रहे थे तभी सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए वह ग्रामीणों से मिले थे तब अतरहाई निवासी राम भगत पटैल द्वारा मुख्यमंत्री से
शिक़ायत की गई थी कि मेरे द्वारा चना खरीदी केंद्र कोनी जो कि रेकरा गाव मे केंद्र संचालित हो रहा है मे चना लेकर केंद्र में पहुंचा तो केंद्र में मेरे से ₹2000 लिए गए फिर उसके बाद तुलाई की गई और अभी तक मेरे खाते में पैसे नहीं आये है ,
मुख्यमंत्री द्वारा शीध्र ही जांच के आदेश दिए गए थे ,जिसके तहत फूड इंस्पेक्टर मेघा चंदेल पन्ना प्रशासक के पी सिंह द्वारा खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया गया व केंद्र में किसानों से चर्चा की गई जांच में पाया गया कि शिकायतकर्ता के पैसे 12 मई को ही खाते में पहुंच चुके है साथ ही किसानों ने बताया कि केंद्र में किसी प्रकार के पैसे नहीं लिए जा रहे है और भुगतान भी समय से किसानों के खातो मे पहुच रहा है

https://youtu.be/72csEde-_as

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *