यातायात सप्ताह के दौरान यातायात नियमों को पालन

–(( प्रेस नोट ))–
दिनांक 13/01/2023
जिला पुलिस राजगढ़
यातायात सप्ताह के दौरान यातायात नियमों को पालन करने की दी जा रही समझाईश
सुरक्षित, सुगम एवं दुर्घटना रहित सकुशल सफर की दी हिदायत
पुलिस मुख्यालय पीटीआरआई भोपाल के निर्देशन में सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में आज दिनांक 13.01.2023 को उप पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय पर स्तर पर यातायात पुलिस सहित समस्त थाना / चौकियों मे प्रभारियों के द्वारा चार पहिया चालकों को सीटबेल्ट लगाने एवं दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और तीन सवारी बैठकर वाहन नहीं चलाने की समझाइश दी जा रही। आये दिन होने वाली घटना - दुर्घटनाओं मे अधिक से अधिक कमी लाने एवं दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए यातायात सप्ताह के दौरान आमजन मानस को सड़क सुरक्षा हेतू संदेश व समझाईश के साथ लोगों को यातायात नियमों को कढ़ाई से पालन करने की शपथ दिलाई गई ।
