आगामी लोकसभा निर्वाचन को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग कराये जाने के लिए आज से आरम्भ किया जा रहा है एफएलसी कार्य |

गिरिजानन्द शर्मा
ब्यूरो हेड- महाराजगंज
मोब- 9415243456

महराजगंज | आगामी लोकसभा निर्वाचन चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने हेतु एफएलसी कार्य को आज दिनांक: 25 अगस्त 2023 से आरम्भ किया जा रहा है।
एफएलसी हेतु ईवीएम मशीनों के स्ट्रांग रूम को आज विभिन्न राष्ट्रीय व मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला गया। इस दौरान जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार स्वयं उपस्थित रहे। उन्होंने एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) हेतु निर्वाचन आयोग की ओर से आये इंजीनियरों की केंद्रीय टीम से बात की तथा जिलाधिकारी ने ईवीएम प्रभारी एक्सईएन जल निगम को जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने एफएलसी हेतु ईवीएम मशीनों के परिवहन व एफएलसी के दौरान पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात करने का निर्देश दिया और कहा कि ईवीएम के परिवहन में पारदर्शिता रखें और राजनीतिक दलों को इस विषय मे अवगत कराते रहें। तथा सुनिश्चित करें कि एफएलसी कार्य पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ हो। जिलाधिकारी महोदय ने राजनीतिक दलों से भी सहयोग का अनुरोध किया। एफएलसी कार्य इं. रूपक कुमार के नेतृत्व में इंजीनियरों की केंद्रीय टीम द्वारा किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री मदन मोहन वर्मा, एक्सईएन जल निगम आसिफ हुसैन, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री विजय प्रकाश, भाजपा, सपा व बसपा के प्रतिनिधि सहित कई पार्टियों के प्रतिनिधि व प्रशाशनिक अधिकारी उपस्थित रहे।