स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंगा सरदारपुर के सब जेल मैं तहसीलदार व जेलर की उपस्थिति में हुआ ध्वजारोह

सरदारपुर क्षेत्र के सब जेल सरदारपुर परिसर पर बड़ी धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस हर ओर उत्साह और उल्लास का माहौल है। सभी इस आजादी के पर्व को अपने अपने तरीके से मनाने में जुटे हैं।
स्वतंत्रता दिवस के रंग में पूरा देश रंगा हुआ है। हर ओर उत्साह और उल्लास का माहोल है जिसमे सरदारपुर तहसीलदार मुकेश बामनिया, जेल प्रभारी संजय परमार व उनके स्टाफ द्वारा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसमें संजय जी परमार द्वारा सरदारपुर तहसीलदार मुकेश बामनिया व जेलपेहरी व स्टाफ के साथ पूजन अर्चना कर ध्वजारोहण किया
वही कैदियों को समझाइश दी गई
