गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से मासूम सहित पांच लोग झुलसे दमोह जिला अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती

दमोह. दमोह जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम अचानक ठंड के मौसम में आग का सहारा ले रहा परिवार गैस सिलेंडर के फटने की चपेट में आ गया. जिससे गैस सिलेंडर फटने के बाद अचानक घर में आग लग गई और आग ने भयानक रूप ले लिया. बताया गया कि मासूम सहित एक ही परिवार के पांच लोग बुरी तरह आग से झुलस गए. जिन्हें 108 पायलट और ईएमटी की मदद से तत्काल दमोह जिला अस्पताल लाया गया.जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. जैसे ही आग से झुलसा परिवार आया तत्काल जिला अस्पताल में डॉक्टर जावेद खान, डॉक्टर आरिफ खान, डॉक्टर उदय भास्कर रेड्डी, डॉक्टर ऐश्वर्य राजपूत, डॉ अनंत कुमार सहित जिला अस्पताल स्टाफ ने तत्काल सभी का उपचार कर वार्डों में भर्ती कराया. आग से झुलसे मासूम रणजीत पिता वीरेंद्र राजपूत उम्र 10 वर्ष, अवध रानी पति मूरत सिंह उम्र 65 वर्ष, शालिनी पिता वीरेंद्र उम्र 17 वर्ष, शालू पिता वीरेंद्र उम्र 11 वर्ष, सुनीता पति वीरेंद्र उम्र 45 वर्ष यह सभी निवासी बटियागढ़ के बताए जा रहे हैं. जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. थाना प्रभारी बटियागढ़ मनीष मिश्रा ने बताया कि परिवार मकर संक्रांति का पर्व के लिए मासूम और मासूम की मां अपने मामा के यहां आए थे.
