राजराजेश्वर महादेव मंदिर में अधिकमास का प्रथम सोमवार मनाया गया

राजगढ़ – इस वर्ष श्रावण माह के साथ मे आये अधिक मास में नगर में चारो ओर भक्तिमय वातावरण बना हुआ है जिसके चलते राजेन्द्र कॉलोनी में विराजित श्री राजराजेश्वरी महादेव मंदिर में आयोजक समिति द्वारा अधिकमास के प्रथम सोमवार को संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन रखा गया । सुन्दरकाण्ड की मनमोहक प्रस्तुति श्री दादा नरखेड़ा भजन मण्डल द्वारा दी गयी जिसमे मुख्य गायक श्री राजू आँचल और गौरव आँचल ने भक्तो को भक्ति रस में डुबो दिया ।
साथ ही नगर के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार राहुल व्यास और उनके कलाग्रह गुरुकुल द्वारा महादेव का श्रृंगार रुद्र स्वरुप में किया गया जिसके दर्शन हेतु कॉलोनी के साथ नगर के अन्य मोहल्लों से भी भक्तगण आये । मंदिर के पुजारी पंडित भूपेन्द्र तिवारी द्वारा अधिकमास का महत्व बताया गया तथा यह बताया गया कि इस मास में भगवान की भक्ति करके हम जनकल्याण की कामना कर सकते है । पंडित तिवारी द्वारा अधिक से अधिक पौधे लगाने का भी आग्रह किया जिससे नगर तथा देश को हरा-भरा कर सके ।
सुन्दरकाण्ड के उपरांत भगवान भोलेनाथ और श्रीराम के साथ हनुमानजी की महाआरती की गई । आरती के पश्चात महाप्रसादी के रूप में फरियाली हलवे का वितरण किया गया जिसके लाभार्थी बजाज माहेश्वरी परिवार की महिलाएं और राठौड़ परिवार दलपुरा रहें । केले का प्रसाद वितरण का लाभ सुरेंद्र चौहान द्वारा लिया गया । राजराजेश्वर महादेव मंदिर समिति और नरखेड़ा भजन मण्डल द्वारा सुन्दरकाण्ड के मुख्य गायक श्री राजू आँचल का सम्मान राजराजेश्वर महादेव का चित्र स्मृति चिह्न के रूप में भेंट करते हुए किया गया । गायन मण्डली द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गयी जिस पर बच्चो और महिलाओ ने भाव विभोर होकर नृत्य किया ।
सम्पूर्ण आयोजन में राजराजेश्वर महादेव मंदिर समिति के राजू गर्ग, जयेश वैष्णव, नरेन्द्र कुमावत, मनीष चौबे, भूपेंद्र चौहान, कुणाल कुमावत, राहुल व्यास,देवेंद्र राठौड़ (चाय वाले), गोपाल वैष्णव, वंश कुमावत, प्रवेश पंवार, सन्दीप राठौड़ , देव कुमावत आदि भक्तो का सहयोग रहा ।