एमपी शाजापुर का पहला महिला अखाड़ा

एमपी का पहला महिला अखाड़ा
शाजापुर में
अहिल्या बाई की जयंती के उपलक्ष्य में शाजापुर की सड़को पर मातृ शक्ति द्वारा निकाला गया भव्य अखाड़ा
आज शाजापुर भगवा मय हो गया
जब मातृ शक्ति हाथो में लाठिया लेकर शस्त्र प्रदर्शन करते हुवे नगर की सड़को से निकली
यह कार्यक्रम
दास हनुमान अखाड़ा के तत्वाधान में
महिला सशक्तिकरण को लेकर
, किया जा रहा है
जिसका नाम दास हनुमान अखाड़ा द्वारा
शक्ति दल रखा गया है,
धर्म देवी ,, देवी अहिल्या बाई ,,, की जन्म जयंती पर आयोजित महिला अखाड़ा का द्वितीय वर्ष का सफल आयोजन हुआ जिसका संचालन अंकित सोनी , गोविन्द सोनी सीनियर कोच गौरव और महिला विंग की सदस्य भावना सोनी ,राजामणि पाटोदा, संगीता हांडे के प्रयासों से सफल हुआ