आयुष प्रशिक्षण के पहले बैच का समापन

आयुष प्रशिक्षण के पहले बैच का समापन
यूथ हॉस्टल में जिले के 15 आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की टीम का प्रशिक्षण जारी
आयुर्वेद विभाग के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर आमजन को जोड़ने के लिए आशा सहयोगिनी, ए एन एम व आयुर्वेद नर्स/कंपाउंडर का प्रशिक्षण यूथ हॉस्टल रातानाडा में चल रहा है। आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ मनोहर सिंह राठौड़ ने बताया कि पहले बैच में 27 जनवरी से 29 जनवरी तक 46 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया है, दूसरा बैच 30 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा। पहले बैच के समापन पर आयुर्वेद विभाग जोधपुर के सहायक निदेशक डॉ अशोक कुमार मित्तल ने भावी, भोपालगढ़, बोयल, हतुंडी, खेड़ापा ओसियां व तिंवरी की टीम को प्रशिक्षण प्राप्ति के प्रमाण पत्र दिए गए।
आज (रविवार) को आयोजित प्रश्नोत्री प्रतियोगिता में नर्स कंपाउंडर श्रेणी में भोमाराम चौधरी खेड़ापा, डिंपल चौधरी भोपालगढ़, पुखराज चौधरी हतुंडी, ए एन एम श्रेणी में कमला बोयल, निर्मला खेड़ापा, सरोज भोपालगढ़ व आशा श्रेणी में सुमन ओसियां, संतोष भोपालगढ़, छोटी बोयल विजेता रहे। डॉ गोपाल नारायण शर्मा, डॉ हेमलता सोनी, डॉ देवेंद्र सिंह राठौड़ ने व्याख्यान दिए। प्रशिक्षणार्थियों को प्रातः योग प्रशिक्षक किरण मालवीय ने योगाभ्यास करवाया।
