महोबा//परचून की दुकान में लगी आग लाखों का सामान खाक

0
https://youtu.be/w4NPRzpkPwk

महोबा जनपद के चरखारी के मुहल्ला हटवारा का है । जहां पर दुलीचन्द्र की परचून की दुकान में बीते रोज आग लग जाने के कारण से लाखों का सामान खाक हो गया है
गौरतलब है कि दुलीचन्द्र मुहल्ला में ही परचून की किराना की दुकान कर अपना व अपने परिवार का भरणपोषण करता था ।दुलीचन्द्र ने बताया कि रात्रि लगभग 9 बजे दुकान बन्द की और अपने घर चला गया तभी रात्रि में मुहल्लावासियों बताया कि उसकी दुकान में आग लगगई है जब तक मै वह पहुचा तब तक सब खाक हो चुका था जिसमें उ दुकान में रखा फ्रिज, कूलर एवं लाखों का परचून का सामान जलकर खाक हो गया मुहल्लेवासियों के सहयोग से दुकान में लगी आग पर काबू पाया गया तभी पीडित ने पुलिस को मौखिक सूचना दी तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची कर आग लगने के कारणों की जांच मे जुट गई ।सदर लेखपाल लक्ष्मण सिंह ने मौके पर पहुँच कर हुए नुकसान का आकलन कर प्रशासन को अपनी रिपोर्ट भेज दी है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *