डी पी में लगी आग
दमोह शहर के बीचों बीच सत्कार लॉज के सामने लगी एम पी ई बी की डी पी में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई और धू धू करके जलने लगी स्थानीय लोगो ने एम पी ई बी को सूचना दी उसके बाद एम पी ई बी के कर्मचारियों ने आकर आग पर काबू किया और एक बड़ी दुर्घटना होने से बचाई गई शहर के बीचों बीच मेन मार्केट में इस तरह की रिस्क बहुत बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण देता है शहर में कई जगह लगी इस तरह की खुली डी पी कभी भी कोई भी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है