बदलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम सभा गौरा में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग!

बड़ी खबर जौनपुर जिले से निकल कर आ रही है.. जहाँ बदलापुर तहसील अंतर्गत गौरा ग्राम सभा मे लगभग 4.30क़े करीब बकोले गौतम व चिमिरखी गौतम क़े घर मे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई! ग्राम प्रधान राज कुमार निषाद के अनुसार 7 छप्पर व दो घर और उन में रखे समस्त सामान जलकर राख हो गए!मौके पर दमकल कर्मी व प्रशासन के लोग मौजूद हैं।