प्रयागराज अंदावा कटका झूंसी पुरानी जीटी रोड पर स्थित मारूति सुजुकी के गैरेज गोदाम में बिजली की 11 हज़ार की लाइन के टूट कर कारों के ऊपर गिर जाने से कारों में लगी भीषण आग आगजनी से सिलेंडरों में लगातार होने लगा धमाका,कई कारें हुयी जलकर ख़ाक। मौके पर जुटी भारी भीड़।