‘पंच प्रण प्रतिज्ञा’ कार्यक्रम में शामिल हुईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज 17 अगस्त को ओडिशा के पुरी में पहुंचकर देश की विरासत और प्रगति को समर्पित ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने ‘मेरी माटी, मेरा देश’ प्रोग्राम के तहत होने वाले वृक्षारोपण अभियान और ‘पंच प्रण प्रतिज्ञा’ में भाग लिया.
‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत ‘पंच प्रण प्रतिज्ञा’ के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ‘विदेशियों की गुलामी के समय जो मानसिकता हमारे अंदर डाली गई है, उसे हमें निकालना बहुत जरूरी है. तभी भारत 2047 तक एक विकसित देश बनेगा और भारत पर गर्व करने का एक माहौल तब बनेगा’