चावड़ी में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया

आज 2 फरवरी को ग्राम चावड़ी में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया जिसमें जूनियर इलेवन चावड़ी एवं कोमल इलेवन सिवनी के द्वारा फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें शिवनी की टीम विजेता रही साथ ही चावड़ी की टीम को उपविजेता का खिताब हासिल हुआ जिसमें मुख्य अतिथि सिवनी के लोकप्रिय विधायक आदरणीय श्री मुनमुन राय जी जनपद अध्यक्ष शिवनी श्रीमती किरण भलावी जिला पंचायत सदस्य आदरणीय श्री घनश्याम सनोडिया जी जनपद सदस्य श्रीमती अनुसुइया परसराम सनोडिया जनपद सदस्य शेर सिंह उईके वरिष्ठ पत्रकार बंटी भाई विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत चांवडी के सरपंच श्री खेमचंद उइके ग्राम पंचायत मोहगांव सरपंच श्री कमलेश पटेल ग्राम पंचायत भंडार पुर के सरपंच श्री धर्मेंद्र पटेल ग्राम पंचायत कारीरात सरपंच श्री पदम सनोदिया जी ग्राम पंचायत सिलादेही सरपंच श्री योगेश सनोडियाजी पूर्व सरपंच श्री फतयाब खान जी प्रदीप पटेल थरेली श्याम लाल पटेल खमरिया समिति की ओर से मुख्य रूप से राजेश साहू जी दिलीप मामू दिनेश चौधरी जतिन तेकाम डॉ शिवकुमार जी एवं गांव के गणमान्य नागरिक ग्राम के आसपास से पधारे भारी संख्या में दर्शक गणों का विशेष योगदान रहा ।
जिला सिवनी से शेरसिंह उइके
