सांडेराव नेशनल हाईवे पर दो-तीन ट्रकों में लगी भीषण आग,
सांडेराव नेशनल हाईवे पर दो-तीन ट्रकों में लगी भीषण आग,
एक सीएनजी कार भी चपेट में
कार द्वारा यू टर्न लेने के चक्कर में बताया जा रहा हादसे का कारण
ट्रकों के केबिन में ड्राइवर- खलासी फंसे होने की संभावना
सड़क पर लगा है 2-3 किलोमीटर तक लंबा जाम , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिएसपी रजत विश्नोई पहुंचे मौके पर
सुमेरपुर , शिवगंज, फालना सहित अन्य क्षेत्रों से बुलाए अग्निशमन वाहन