चीनी मिल के बैगास में लगी भीषण आग
पलिया तहसील के संपूर्णानगर में स्थानीय किसान सहकारी चीनी मिल में बैगास के ढेर में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई।आग लगते ही चीनी मिल परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर जीएम विनीता सिंह पहुंची और मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी सूचना मिलते ही पलिया एसडीएम,सीओ के साथ मौके पर पहुंचे।आग लगने के आधा घंटे के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद कुछ हद तक आग पर काबू पाया हालांकि हवा काफी तेज होने के कारण आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो रहा था लेकिन चीनी मिल के कर्मचारियों व फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद कुछ हद तक आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों रुपए के बैगास जलकर राख हो गया था।
लखीमपुर खीरी।
शाहिद खान