शाजापुर में अज्ञात महिला का खौफ

0

एक अज्ञात महिला जिसको तीन चार दिनों से शाजापुर के अलग अलग स्थानो से रोज 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला हॉस्पिटल छोड़ा जाता है और वो रोज फिर कही चली जाती है या हॉस्पिटल वाले भगा देते है इसके कारन शाजापुर नागरिक जीसके घर या दुकान के सामने वो महिला सो जाती वो फिर 108 ambulance घंटो उस केस में बिज़ी हो जाती है जिसके कारण इमरजेंसी केस नहीं कर पाती आज भी पोस्ट ऑफिस के पास स्वर्गीय जैनेन्द्र नगर जी के घर के समने से उनके लड़के ने कॉल लगा कर पुलिस dail 100 व 108 एम्बुलेंस को परेशान करा 108 or dail 100 ne उनको समझा ने की कोसिस की लेकिन वो Ti saab या राजनेता का डर बताने लगे और बोले की इनको उठाने की आप की ड्यूटी है
और एक बार फिर 108 एम्बुलेंस से उस महिला को जिला हॉस्पिटाल छोड़ा गया
रमेश पंवार शाजापुर

https://youtu.be/SG82G6cFoz4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *