प्रयागराज सड़क किनारे गड्ढे में मिला फूलपुर के दो युवकों का शव, हत्या की आशंका
सड़क किनारे गड्ढे में मिला फूलपुर के दो युवकों का शव, हत्या की आशंका
प्रयागराज। प्रयागराज के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के गोसैसीपुर ऊगापुर गांव के रहने वाले आकाश दुबे 21 पुत्र अरविंद दुबे जो इंटरमीडिएट का छात्र था और पड़ोसी श्रेयांश दुबे हो नाइस पुत्र राजेंद्र प्रसाद दुबे भी झूसी में रखकर पढ़ाई करता था। श्रेयांश के मां और पिता दोनों शिक्षक हैं। दोनों युवक घर पर बगैर बताए ही शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे घर से बाइक से निकले और उनका शव उग्रसेनपुर जंघई मार्ग पर सराय ममरेज थाना क्षेत्र के रस्तीपुर गांव के सामने सड़क किनारे खंड में पाया गया। सूचना पर परिजनों के साथ ही सराय ममरेज पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों द्वारा युवकों की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। वही पुलिस दुर्घटना मानकर कार्रवाई में जुटी है।