एटा खरीफ की फसलों का समर्थन मूल्य बढने से किसानों को होगा फायदा पवन ठाकुर
एटा ब्रेकिंग
खरीफ की फसलों का समर्थन मूल्य बढने से किसानों को होगा फायदा पवन ठाकुर
किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिये सरकार लगातार प्रयासरत है। केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के हित में खरीफ की फसलों का समर्थन मूल्य बढाने से जहां किसानों को फायदा होने बाला है वहीं किसान संगठन भी सरकार के इस येलान से संतुष्ट नजर आ रहे हैं ।
गुरूवार को भारतीय किसान यूनियन(किसान) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर ने राष्ट्रीय कार्यालय गहला पर प़त्रकारों से बात करते हुये उन्होंने कहा कि ये एक अच्छी शुरूआत है। धान की फसलों सामान्य तथा ग्रेड ए पर 143 रूपयों की बढोत्तरी से किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि गत वर्ष अचानक हुई जलवृष्टि से धान की फसलों का काफी नुकसान हुआ था।
ज्वार हाईब्रिड में 210 रूपये तथा ज्वार मालदण्डी में 235 की बढोत्तरी भी सराहनीय है।रागी के समर्थन मूल्य 268 रूपये बढाने पर उन्होंने कहा कि यह फसल जनपद एटा में ज्यादा प्रचलन में नहीं है पर जहां इसकी पैदावार ज्यादा है वहां के किसानों को इसका लाभ जरूर मिलेगा। इसके अलाबा बाजरा की कीमत में 150,मक्का में 128,अरहर में 400,मूंग में 803,उडद में 350,मूंगफली में 527,सूरजमुखी बीज में 360,तिल में 805,कपास में 640 रूपयों की वृद्धि की गई है।
उन्होंने कहा कि सरकार को दालों का काफी मात्रा में विदेशों से आयात करना पडता है। दालों का समर्थन मूल्य बढाने से किसान दालों की पैदावार पर ज्यादा ध्यान देंगे जिससे सरकार के आयात शुल्क में भी कमी आयेगी। फसलों का समर्थन मूल्य बढाने से गदगद किसान नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर को धन्यवाद दिया है।
किसान आयोग पर पूछने पर उन्होंने कहा कि ये अलग विषय है। किसान आयोग की मांग पर यूनियन अडिग है।
इस मौके पर यूनियन के सतेंद्र सिंह प्रतेंद्र सिसौदिया यतेन्द्र सिंह गौरव प्रताप हरेन्द्र बसई संतोष सिंह करन ठाकुर भानु ठाकुर शिवम सिंह सहित कई दर्जन किसान नेता मौजूद रहे