ओलावृष्टि से किसान बदहाल सर पीटते और ईश्वर को कोसते नजर आए किसान।
सरकार से जीवन जीने की आहट की राह जोहते किसान
सह संपादक जितेंद्र पांडेय
पन्ना……//पन्ना जिले में ओलावृष्टि से किसान की स्थिति बदहाल गेहूं के खडे खेत में हार्वेस्टिंग जैसी स्थिति मैं दिखाई देने लगी है खेती ओलावृष्टि के बाद अपने खेतों को नजर करने पहुंचे लोगों के झुंड खेतों की मेड़ों और सड़क किनारे रोते बिलखते सर पीटते ईश्वर की कुश्ती किसानों की दशा किसी से छुपी नहीं है पर मामा शिवराज द्वारा पूर्व में भी हुई ओलावृष्टि को लेकर सर्वे सूची में पन्ना जिले का नाम अंकित नहीं थाआज की स्थिति में किसान पूरी तरह से हताश और अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है 12 महीने के खर्च और व्यवस्थाओं की चिंता खेत में जाकर डंठल खड़े होने की दशा में किसान हताश निराश और बदहाल स्थिति में देखा जा रहा है प्रशासनिक जिम्मेदारों को चाहिए की सरकार पन्ना जिले के किसानों को सर्वे कराकर उचित मुआवजा का ऐलान करें और समस्त किसानों का जीवन जीने लायक उचित मुआवजा दे क्योंकि मामा शिवराज के द्वारा अपने मध्य प्रदेश की जनता जनार्दन और किसान की फ़िक्र हमेशा से रही है उनके हर उद्बोधन में किसानों के साथ साथ अपनी समूची जनता के जीवन की पल पल की चिता रहती हैं अनुमान लगाया जा सकता है की जानकारी लगते ही प्रदेश के मुखिया शिवराज जी द्वारा तुरन्त कार्यवाही कर सर्वे कार्य के लिए जिम्मेदारों को जिम्मेदारी तुरन्त सौपी जाएगी ताकि किसान के कष्ट का हर हाल में उचित निदान हो सके ।
सह संपादक जितेंद्र पांडेय