लाइन में फाल्ट से किसान का लाखों का गन्ने का खेत जला
मुजफ्फरनगर के पुरबालियान में गरीब किसान को आग से लगा झटका, मुआवज़े की मांग,मुजफ्फरनगर के गांव पुरबालियान में एचटी लाइन में हुए फाल्ट से गन्ने की खड़ी फसल ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते लाखों रुपए के ईख की फसल जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंचे किसानों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया। किसान ने मुआवजे की मांग की है।
मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पुरबालियान निवासी किसान मौसम ने गांव के समीप अपनी जमीन के करीब 12 बीघा भाग में ईख की फसल बोई हुई है। मौसम के अनुसार उन्हें जानकारी मिली की उनकी ईख की फसल में आग लग गई है। वह अन्य गांव वालों को लेकर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। मौसम ने बताया कि जानकारी में आया है कि काफी तेज हवा चलने के कारण खेतों के बीच से होकर गुजर रही HT लाइन में फाल्ट हो गया। जिस से निकली चिंगारी गन्ने के खेत में गिरी और उसने आग पकड़ ली। जिससे उनका गन्ने का खेत धू धू कर जल उठा। आसपास खेतों पर काम कर रहे किसानों और गांव वालों ने पहुंचकर आग बुझाने का काफी प्रयास किया। उन्होंने बताया कि तब तक 12 बीघा का गन्ने का खेत जलकर राख हो चुका था। बताया कि आग में झुलसी गन्ने की कुछ फसल को काटकर चीनी मिल भेजा जा रहा है। मौसम के अनुसार उन्हें ढाई लाख से अधिक रुपए का नुकसान पहुंचा है। गरीब किसान ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है