#mp #किसानो की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु कृषकों ने सौपा ज्ञापन

खेतिया क्षेत्र के किसानो ने किसानो की ज्वलंत समस्याओ को लेकर अतिरिक्त तहसील कार्यालय में थाना प्रभारी खेतिया शेर सिंह बघेल को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा हैं, उपस्थित किसानो ने बताया की वर्तमान में कृषकों को वर्षा के खेेंच के कारण फसलों के उत्पादन में कमी होने की आशंका बनी हुई हैं और फसलों के दाम भी कम हो सकते हैं,दूसरी ओर ग्रामीण इलाको में तेंदुए के लगातार पशुओं के शिकार होने की घटनाओं से तेंदुए का आतंक भी बना हुआ है। किसानो के अन्य समस्या के निराकरण करने हेतु मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम अतिरिक्त तहसीलदार कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। संगठन के पदाधिकारी ने जानकारी दी की प्रदेश भर में विभिन्न स्थानों पर भारतीय किसान संघ द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन संबंधित तहसील कार्यालय में ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन का वाचन भारतीय किसान संघ तहसील मंत्री अविनाश मराठे द्वारा किया गया।