हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड में चल रहे किसानों के धरने

गन्ना भुगतान को लेकर किसान महापंचायत नही निकला कोई हल
भारतीय किसान यूनियन सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने साफ कर दिया है कि अगर सरकार ने किसानों के हितों की अनदेखी की तो आने वाले समय में उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे चौधरी टिकट जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढ़ाना स्थित बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड में चल रहे किसानों के धरने को संबोधित कर रहे थे
जनपद मुजफ्फरनगर को शुगर बाउल के नाम से जाना जाता है,क्योंकि यहां गन्ने की बंपर पैदावार होती है।लेकिन यहां का किसान लाचार और परेशान है,क्योंकि मिले उनके गन्ना मूल्य का समय से भुगतान नहीं करती है।इसी को लेकर बढ़ाना स्थित बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड पर किसानों का 12 जनवरी से आंदोलन चल रहा है।बुधवार को यहां किसान महापंचायत का आयोजन हुआ और जिसमें हजारों की संख्या में किसान पहुंचे महापंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने सरकार को खुली चुनौती दी कि यदि किसानों के गन्ना बकाया का शीघ्र ही भुगतान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन होगा।
चौधरी नरेश टिकैत ने ट्यूबवेलो पर मीटर लगाए जाने का विरोध किया साथ ही आवारा पशुओं की समस्या भी उठाई बोले कि सरकारी गौशाला में गोवंश तिल तिल कर मर रहा है।
किसान यूनियन सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने आरोप लगाए कि 8 वर्ष पूर्व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया था कि किसानों का गन्ना भुगतान यथा समय होता रहेगा कोई
भी भुगतान पेराई सत्र के बाद बाकी नहीं रहेगा लेकिन सरकार में आने के बाद वह अपने वादे को भूल गए लेकिन उनकी यह बात किसानों को आज भी याद है।अभी भी वक्त है कि अपने आश्वासन पर कायम रहे वरना चुनाव नजदीक है।
महापंचायत में किसानों से जुड़े और भी मुद्दे उठे और वक्ताओं ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए
किसानों की माने तो फसलों की लागत बढ़ रही है परंतु मूल्य ज्यों का त्यों है,किसान बेहाल में परेशान है लेकिन बड़ी-बड़ी शुगर मिल लगाकर नोट कमाने वाले सेठ उनका भुगतान नहीं कर रहे हैं।लोकसभा चुनाव के महज 400 दिन बचे हैं,ऐसे में किसानों की नाराजगी सरकार को महंगी पड़ सकती है।
चौधरी नरेश टिकैत(रष्ट्रीय अध्यक्ष बीकेयू)
