कन्नौद क्षैत्र के किसानो ने ज्ञापन सौपा

0

कन्नौद क्षैत्र के किसानो ने ज्ञापन सौपा

इन दिनो इन्दौर हरदा सडक मार्ग पर फोर लाइन सडक बनाने का काम चल २हा है उसी कृम मे राघोगढ चापडा से कन्नाैद तक करीब पन्द्रह गांवो के किसानो की उपजाऊ कृषि भूमि अधि गृहण के लिये प्रक्रिया प्रारंभ है किसानो मे अंसंतोष का कारण यह है नियमा नुसार 37लाख रूपये प्रति ऐकड तथा कम से 20लाख रूपये प्रति ऐकड मुआवजा मिलना चाहिये लेकिन यहॉ प्रशासन व्दारा मुआवजा राशी बहुत मंजुर की जा रही है जो उचित नही है
बागनखेडा कीलोदा चपलासा पानीगांव कलवार बीजवाड कालापाठा हतनोरी मालीपूरा तथा कई गांवो के किसानो ने सामूहिक रूप से झ्स पर आपत्ति लेकर उचित राशी देने की मांग करते हुये
ज्ञापन विधायक श्री आशीष शर्मा को सौपा
तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय मे सहायक को सौपा
साथ ही चेतावनी दी कि यदि मुआवजा कम दिया तो भूमि अधि ग्रहण नही करने देगे
झ्स दोरान प्रमुख रूप से जितेन्द्र जाठ संजय गुर्जर मनोहर लोदवाल सुशीला बाई अर्जुन बंशीलाल भूरेलाल अमरसिंह सूरेश आदि मौजूद थे

चाणक न्यूज़ इंडिया रिपोर्टर गणेश जायसवाल देवास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *