किसान के घर मे लगी आग 3 मोटरसाइकिल सहित घर में रखा अनाज जल कर हो गया स्वाहा

महोबा जनपद के चरखारी तहसील अन्तर्गत ग्राम गोरखा में बीती देर रात्रि जितेंद्र पाल पुत्र मम्मी पाल के मकान में अचानक विद्युत शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई और घर मे रखा सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया ।जीतेन्द्र पाल बताते है कि रात्रि में सभी लोग सो रहे थे । जब जागे तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था , घर में रखी तीन मोटरसाइकिल सहित कुन्टलो गेहूं, चना, मटर सहित अन्य गृहस्थी का सामान जलकर राख हो चुका था । पीड़ित बताया है कि इस हादसे में उसका लगभग लाखों का नुकसान हुआ है पीड़ित के घर के लोगो का रो रो कर बुरा हाल है और पीड़ित किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहा है हालांकि हादसे के घण्टो बाद भी कोई सरकारी नुमाइंदा पीड़ित के घर नही पहुँचा है ।।