बारिश और ओलावृष्टि से किसानो की फसलें हुई बर्बाद

राजनगर तहसील के कई गांव में आसमानी आफत, बरसात और ओलों से फसलें हुई प्रभावित
छतरपुर जिले के राजनगर तहसील इलाके के कई गांवो में ओलाबृष्टि होने से फसल वर्वाद हो गई है किसानों की खेतो में कटी फसल पर तेज हवा और बारिश के साथ हुई ओला बृष्टि से किसानों की फसलों को अत्याधिक मुस्कान हुआ ।बेमौसम बारिश से अन्नदाता पर फिर टूटा कुदरत का कहर जिससे किसान अत्याधिक परेशान । राजनगर तहसील के रनगुवां गांव सहित खजुराहो छेत्र के कई गांवों में ओला बृष्टि और बारिश की सूचना,किसानों की गेंहू चना मटर और सरसो की फसल पर गिरी आसमानी आफत किसानों को फिर झेलना पड़ा कुदरत का कहर चाणक्य न्यूज इंडिया सागर संभाग से
अनुरुद्ध मिश्रा(बिशेस संवाददाता)