उपतहसील हिंडोरिया – मुड़ारी हल्का के पटवारी से किसान परेशान।
उपतहसील हिंडोरिया – मुड़ारी हल्का के पटवारी से किसान परेशान।
किसान ने पटवारी से बात की तो पटवारी ने कहा एक ही काम थोड़ी है, दमोह आ जाइए।
आगामी विधान सभा चुनाव की सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही लिहाजा अब बीजेपी हो या कांग्रेस सभी अपने अपने तरीके से ग्रामीण इलाकों में जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं लेकिन क्या ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण हो पा रहा है हम तो कहेंगे बिल्कुल भी नहीं क्योंकि निचले स्तर के अधिकारी कर्मचारि अपनी मनमानी पर उतरकर मंत्री हों या विधायक किसी कि बात सुनने को तैयार नहीं है जबकि कुछ दिनों पूर्व रियाना में हुए विकास यात्रा कार्यक्रम में मंत्री राहुल सिंह के द्वारा पटवारी को चेताया भी गया था उसके बाद भी पटवारी अपने कार्यों में लापरवाही करते नजर आ रहे हैं अब यदि मंत्री जी चाहें भी तो किसानों की समस्याओं का निराकरण संभव नहीं है क्योकि सरकार के नुमाइंदे मंत्री जी के निर्देशों को ठेंगा दिखा रहे हैं।
विस्तृत खबर…..
दमोह ब्लॉक के उपतहसील हिंडोरिया के मुडारी हल्का अंतर्गत ग्राम पंचायत रियाना में लापरवाह पटवारी से किसान परेशान हो रहे हैं किसानों कि माने तो गांव के अधिकाधिक लोगों को पता ही नहीं कि पटवारी कौन है जब किसानों को पटवारी के बारे में पता ही नहीं तो स्वाभाविक सी बात है कि समस्याओं का निराकरण कैसे हो सकता है। बहरहाल हम बात कर रहे हैं रियाना निवासी किसान अमर सिंह लोधी पिता कलू सिंह लोधी की जोकि विगत दो सप्ताह से अपनी जमीन का नाप करवाने परेशान हो रहा है। अमर सिंह लोधी ने बताया कि हमें अपनी जमीन का नाम करवाकर उसका बटवारा करवाना जिसके लिए हम हल्का के कई बार चक्कर लगा चुके हैं जब किसान अमर सिंह ने पटवारी राहुल अहिरवार से फोन पर बात की और पटवारी राहुल अहिरवार से कहा कि हम 15 दिन से परेशान हो रहे हैं आप गांव क्यों नहीं आ रहे हैं तो पटवारी जी ने जवाब देते हुए कहा कि हमें एक ही काम थोड़ी है तथा पटवारी ने किसान अमर सिंह से कहा कि आप दमोह आ जाइए तो किसान अमर सिंह ने कहा कि मेरी जमीन मेरे गांव में दमोह से कैसे नाम हो जायेगा। अब पटवारी राहुल अहिरवार की बात सुनकर प्रतीत हो रहा है कि पटवारी काम ही नहीं करना चाह रहे हैं पटवारी की मनमानी से ग्रामीणों ने भारी रोष देखा जा रहा है। अब देखना होगा कि ऐसे लापरवाह पटवारी पर जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।