ओले गिरने से किसान चिंचित

0
https://youtu.be/puQX0UMYFl0

अरविन्द पाठक
दमोह मडियादो – रविवार शाम को मडियादो क्षेत्र के चोरईया में गांव में तीन घंटे तक हुई वारिश और गरज के साथ ओलावृष्टि के कारण खेतो में पानी भर गया और कटी पड़ी फसलें पानी में तैरती नजर आई। हालाकि रविवार शाम को ही राजस्व विभाग हटा के आर आई अखलेश तिवारी व पटवारी महेंद्र पटेल द्वारा मौके पर पहुंचने का प्रयास कर वस्तुस्थिति से अधिकारियों को अवगत कराया गया है।लेकिन किसानों चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *