खेड़ापति गार्डन में विदाई समारोह का हुआ आयोजन

0



कन्नौद, खातेगांव के साथ ही क्षेत्र के लोगों का प्यार नहीं भूल पाऊंगा – ASP सूर्यकांत शर्मा

मध्यप्रदेश

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ सूर्यकांत शर्मा का यहां से जबलपुर स्थानातर ने पर खेड़ापति गार्डन में विदाई समारोह आयोजित किया गया। श्री शर्मा ने अपने कार्यकाल में नगर क्षेत्र में अपनी एक अलग ही पड़ थी, मिलनसार, मृदुभाषी, धार्मिक, संगीत प्रेमी होने के कारण उन्होंने सबके दिल जीत लिए मे, नहीं दूसरी और उनके कार्यकाल में, उनके कार्यक्षेत्र के संबंधित

थानो में जो भी बड़े अपराध

हुए उन्हें बखूबी हल कर

अपराधियों को सलाखों के पीछे

भेजा। शनिवार को उनके विदाई

समारोह के अवसर पर राजनीतिज्ञ,

व्यापारी, पत्रकार, संगीत प्रेमी तथा

धार्मिक कार्यों से जुड़ी संस्थाएं

सभी ने उनके व्यवहार तथा कार्य

सैली को काफी सराहा से तो

नगर में कई अधिकारी आए और

गए. लेकिन सूर्यकांत शर्मा का

ऐतिहासिक विदाई समारोह

खेड़ापति गार्डन में विदाई समारोह का हुआ आयोजन



शुभक

खातेगांव, नेमावर, हरण गांव, सतवास, कांटा फोडू उदय नगर, पुंजापुरा, बागली, हाटपिपलिया थानों के थाना प्रभारी य अधिकारीगण, स्टाफ तथा कजीद खातेगांव, सतवास तहसील के पत्रकार गण आदि उपस्थित थे। अंत में इस अवसर पर श्री शर्मा ने नगर के साथ ही क्षेत्र के लोगों का अपार खेह को लेकर रुंधे गले से कहा की, मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं अपने परिवार से दूर जा रहा हूँ। कार्यक्रम का संचालन नगर

दैनिक नर्मद की पुकार के संवाददाता कमाल गर्ग यही स्थानात करते हुए।

पहली बार देखने में आया। इस शर्मा, पूर्व विधायक कैलाश आकाश भूरिया, एसडीएम शंकर दुबे, नवागत थाना प्रभारी पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अवसर पर विधायक आशीष कुंडल, नवागत एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह, जेलर गिरना सहन काजी के साथ राधेश्याम जाट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *