रिटायरमेंट के बाद स्टाप के द्वारा किया गया बिदाई समारोह
सीतापुर/मिश्रिख तहसील के अंतर्गत उप डाकघर के शाखा डाकघर कुतुबनगर में कार्यवाहक पोस्टमास्टर के पद पर तैनात रज्जूलाल राठौर अपने कार्य को बड़े ही अच्छे तरीके से निर्वाहन करते हुए अपने पद से रिटायरमेंट हुए इस अवसर पर 11 शाखा डाकघरो के पोस्टमास्टर एवम सब आफिस में तैनात बड़े बाबू विनोद कुमार,उप पोस्टमास्टर अतुल शर्मा तथा वर्सियर साहब शुक्ला जी आदि समस्त स्टाप के साथ बहुत भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया।