प्रसिद्ध चामुंडा माता मंदिर मार्ग भारी बरसात के कारण धंसा,आवागमन बाधित
अजमेर में रात से लगातार हो रही बारिश के कारण चामुंडा माता मंदिर मार्ग पर बनाई गई सुरक्षा दीवार आज सुबह 9:बजे ढह गई इससे मंदिर में आवागमन रुक गया
मंदिर के एक तरफ आने जाने वाले लोग दोनो तरफ रुक गए लोगों में दहशत का माहौल हो गया धीरे-धीरे मंदिर के बचे टूटे रास्ते से एक तरफ से लोगों ने निकलना शुरू किया
लेकिन खतरा अब भी बरकरार है