परिवार परामर्श केंद्र ने मनमुटाव की बजह से विवादित एक परिवार को समझा बुझाकर फिर से साथ – साथ रहने को राजी किया गया

0

एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा राजेश कुमार सिंह निर्देशन में महिला थाना कैंपस नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में आज दिनांक 27.07.2023 आपसी मतभेद के कारण टूटने की कगार पर एक खड़े परिवार को समझा कर फिर से एक साथ रहने के लिए राजी किया गया।वादी – मुस्कान पुत्री सूरजपाल निवासी नगला सन्त निधौली कला जिला एटा।प्रतिवादी – अंशुल पुत्र सत्य प्रकाश निवासी ग्राम नरहुली थाना जलेसर जिला एटा।आपसी मतभेद के कारण परिवार परामर्श केंद्र में उक्त की पत्रावली प्रचलित थी दोनों को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कर समझाया गया तो दोनों अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए साथ रहने के लिए राजी हो गए।आज की बैठक में प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मवती, म0कां0 गौरी, म0कां0 पूजा व काउंसलर सीमा मल्होत्रा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *