एटीएम मशीनों से निकल रहे जाली नोट,उपभोक्ता परेशान

0

एटीएम मशीनों से निकल रहे जाली नोट,उपभोक्ता परेशान
मामला महोबा जनपद के चरखारी के रायनपुर बार्ड के अति व्यस्ततम टाकीज चौराहे का है जहां पर इंडिया वन ऐटीएम स्थित है । बता दें कि आज सुबह नगर के हटबारा मोहल्ला निवासी राहुल गुप्ता अपने ए.टी.एम. कार्ड से जब उक्त ए.टी.एम. से दो हजार रुपए निकालने के लिए ए.टी.एम.कार्ड डालकर पिन डाला तो मशीन से पांच सौ के तीन रुपए व दो -सौ के दो रुपयों के साथ एक सौ का एक रुपया बाहर निकला पीड़ित उस समय अचिम्भित रहा गया जब उसके एक सौ का नकली नोट हाथ में आया जिसकी तुरन्त शिकायत करने के लिए इण्डिया वन ए.टी.एम. कस्टमर केयर पर अनेको बार काॅल लगाया परन्तु वह नम्बर नही लगा ।न ही ए.टी.एम. पर कोई सिक्योरटी गार्ड नजर आया ।पीड़ित उपभोक्ता का आरोप है कि
बैंक कर्मियों की मिलीभगत से नगर में लगी एटीएम मशीनों में आयेदिन नकली नोट निकलने से ग्राहक परेशान है जाली नोट का फर्जीवाड़ा करने वाले बैंक कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है,
गौरतलब है कि इसके पहले भी नगर के एटीएम मशीनों से जाली नोट निकलने के मामले हो चुके है
जिससे नगरवाशियों में रोष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *